मध्यप्रदेश में इन दिनों भीषण वर्षा का दौर जारी है। शनिवार को सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, डिंडोरी, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, देवास, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला में तेज़ बारिश का अलर्ट है।
झारखंड के आसपास बना कम का क्षेत्र कमजोर पड़ने के बाद के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में मौजूद है। जिसकी वजह से मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इन मौसम प्रणालियों के असर से लगातार नमी आ रही है। जिसकी वजह से शनिवार 23 सितम्बर को जबलपुर, नर्मदापुरम एवं इंदौर संभाग के जिलों में लगातार बारिश हो रही है।
शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक भोपाल में 43, मंडला में 33, बैतूल में 24, नौगांव में 17, मलाजखंड में 12, खंडवा में चार मिलीमीटर वर्षा हुई। गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात सीहोर में 107, मलाजखंड में 99.2, भोपाल में 69.4, नर्मदापुरम में 54.4, खरगोन में 50, बैतूल में 38.4 मिलीमीटर वर्षा हुई। सीहोर और भोपाल में भारी वर्षा होने के कारण राजधानी के आसपास बाढ़ के हालात बन गए हैं।