राज्य सरकार चुनाव के पहले समाज के हर वर्ग तक सौगातें पहुंचाने के अभियान पर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज राज्य-स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम के तहत यहां से विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के मप्र के तीन लाख से अधिक युवाओं को 2300 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरण कर रहे है। यह युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने की योजना का हिस्सा है। इसके अलावा शिवराज ने विभिन्न जिलों की 1708 एमएसएमई इकाइयों और 10 करोड़ से 50 करोड़ रुपये के निवेश वाली 43 इकाइयों का लोकार्पण तथा 307 एमएसएमई इकाइयों, 17 क्लस्टर और 26 विभागीय औद्योगिक क्षेत्रों का भूमिपूजन और लोकार्पण हो रहा है।
सरकार का दावा है कि इन परियोजनाओं से 71 हजार से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा। आज कार्यक्रम के मौके पर अनेक जिलों से वचुअल जुड़े युवाओं ने सफल उद्यमियों व स्व- रोजगार में लगे अन्य युवाओं के अनुभवों को भी सुना व संवाद किया। इसके बाद मुख्यमंत्री एक अन्य कार्यक्रम में महाकाल लोक परिसर में स्मार्ट सिटी द्वारा 11 करोड़ नौ लाख रुपये की लागत से निर्मित मेघदूत पार्किंग तथा 27 करोड़ रुपये की लागत से श्री महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा निर्मित अन्न क्षेत्र का लोकार्पण करेंगे। मंदिर समिति द्वारा 500 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाले भक्त निवास और 17 करोड़ रुपये से बनने वाले फेसिलिटी सेंटर का भूमिपूजन भी होगा।