MP में गुलाबी ठंड के लिए अभी इंतजार, तब तक बूंदा-बांदी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

दिन में तीखी धूप तो देर रात के बाद या तड़के हल्की ठंडक बनी रह सकती है..!

मध्यप्रदेश में मानसून का समय अधिकारिक तौर पर बीत गया है लेकिन मप्र के कुछ इलाकों में छाए बादल अभी लौटने में वक्त लेंगे। अक्टूबर को पोस्ट मानसून सीजन कहा जाता है। इस महीने मिला जुला मौसम रहने के आसार हैं। दिन में तीखी धूप तो देर रात के बाद या तड़के हल्की ठंडक बनी रह सकती है।

मौसम विभाग ने कहा है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते दो या तीन दिन हल्के बादल व बूंदाबांदी की भी छाने की संभावना है। पारा 30 से 32 डिग्री और एक या दो दिन 33 डिग्री से ऊपर भी पहुंच सकता है। 15 दिन बाद रातें ठंडी होना शुरू हो जाएंगी। 21 दिन बाद यानी अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में गुलाबी ठंड शुरू हो सकती है।

उधर बालाघाट और मंडला जिले में हल्की बूंदाबांदी हुई है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और प्रदेश के दूसरे जिलों में दिन में धूप है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश के पूर्वी हिस्से- जबलपुर, शहडोल, रीवा संभाग में बारिश हो रही है।