CM पर सस्पेंस: कैलाश बोले- कांग्रेस को नहीं चिंता की जरूरत


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

पार्टी ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा क्यों नहीं की? इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।

मध्यप्रदेश में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौट आई है। 230 सदस्यीय विधानसभा में 163 उम्मीदवार जीते हैं, जबकि कांग्रेस 66 पर सिमट गई। चुनाव जीतने के बाद राज्य का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसे लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। पार्टी ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा क्यों नहीं की? इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।

वहीं चुनाव जीतने के इतने दिन बाद भी बीजेपी ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया है। जिसे लेकर कांग्रेस अब भाजपा की कार्यशैली पर सवाल उठा रही है।अब बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इन सवालों पर पलटवार किया है।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का फैसला इसी हफ्ते होने की संभावना है। कैलाश विजयवर्गीय ने तीनों राज्यों में जीत का श्रेय पीएम मोदी के करिश्माई नेतृत्व को दिया है। 

उन्होंने कहा कि चुनाव पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा है। तीनों राज्यों में जीत का पूरा श्रेय उन्हें जाता है। उन्होंने लाड़ली बहनों का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि लाडली बहना फेल हो गई है। हम राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी जीते हैं, जहां लाडली बहना नहीं थी। मैं एमपी से ज्यादा बड़ी जीत छत्तीसगढ़ को मानता हूं।