पचमढ़ी के चौरागढ़ तक रोप-वे बनाने का प्रस्ताव फिर केंद्र के पास जायेगा


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

अब वन विभाग को वहां सर्वे कार्य कराना होगा..!

भोपाल: राज्य का वन विभाग नर्मदापुरम जिले में आने वाले पचमढ़ी में सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के क्षेत्र में राजेन्द्र गिरी से छोटा महादेव मंदिर एवं वहां से चौरागढ़ पर्वत तक जाने के लिये रोप-वे बनाने का प्रस्ताव एक बार फिर केंद्र सरकार को भेजेगा।

दरअसल ग्यारह साल पहले वर्ष 2012 में वन विभाग ने इस रोप-वे को बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था परन्तु केंद्र सरकार की नेशनल टाईगर कन्जरवेशन अथारिटी से अपने 9 फरवरी 2016 के पत्र से इसे नामंजूर कर दिया था। परन्तु अब एक बार फिर इस प्रकरण को केंद्र सरकार को भेजा जायेगा। राज्य सरकार ने वन विभाग से कहा है कि वह रोप-वे बनाने के लिये किसी अनुभवी तकनीकी एजेन्सी से वहां सर्वेक्षण कराये एवं फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करे और इसके बाद इसे केंद्र के पास भेजे। अब वन विभाग को वहां सर्वे कार्य कराना होगा।