भोपाल के पास सीहोर जिले में ढाई साल की बालिका बोर में गिरी गई। बोर की गहराई तीन सौ फीट है। हालांकि बच्ची पचास फीट पर ही फँसी हुई है। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुँच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
घटना सीहोर जिले के ग्राम बडी मुंगावली में हुई है। बच्ची का नाम सृष्टि कुशवाहा है। सृष्टि को निकालने के बड़े स्तर पर जारी प्रयास जारी हैं। मौके पर SDERF की टीम रेस्क्यू में जुटी है। बच्ची तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। बच्ची के मूवमेंट पर नजर रखने बोरवेल में कैमरा भी डाला गया है।
एंबुलेंस और मेडिकल टीम भी वहां तैनात है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी घटना का संज्ञान लेकर प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए हैं।