MP News: सतना बस डिपो के 4 हजार वर्गमीटर वाले दो प्लाट बेचे जायेंगे


स्टोरी हाइलाइट्स

इसके लिये टेण्डर जारी हो गये हैं तथा इनकी ई-नीलामी की जायेगी..!!

भोपाल: राज्य सरकार लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन कंपनी के माध्यम से सतना के सेमरिया रोड स्थित सतना बस डिपो के करीब 4 हजार वर्गमीटर आकार के दो प्लाट बेचने जा रही है। इसके लिये टेण्डर जारी हो गये हैं तथा इनकी ई-नीलामी की जायेगी।

प्लाट क्रमांक-दो 1744.83 वर्गमीटर का है जिसका आफसेट प्राईज 12 करोड़ 77 लाख रुपये रखा गया है। जबकि, प्लाट क्रमांक-तीन 2100.73 वर्गमीटर है जिसका आफसेट मूल्य 14 करोड़ 95 लाख रुपये रखा गया है। 

यानि इस मूल्य से कम में बोली नहीं लगाई जा सकेगी तथा जो ठेकेदार इससे अधिक बोली लगायेगा, उसे इन प्लाटों का विक्रय किया जायेगा।