मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों के आने के बाद भी CM फेस को लेकर सस्पेंस बरकरार है। लेकिन अब ये संभावना व्यक्त की जा रही है, कि सोमवार शाम तक मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा, क्योंकि सोमवार को ही भोपाल में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम को लेकर विधायकों से राय लेने के लिए नियुक्त तीन ऑब्जरवर्स सोमवार सुबह 11 बजे तक भोपाल पहुंच जाएंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी आलाकमान तय करेगा कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा, कौन डिप्टी सीएम बनेगा और किस विधायक के पास कौन सा मंत्रालय रहेगा। हम सिर्फ कार्यकर्ता हैं और बीजेपी कैडर आधारित पार्टी है। ऐसे में पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे हम निभाएं। वीडी शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने बीजेपी को बंपर बहुमत दिया है और हम भी मध्य प्रदेश की जनता को आश्वस्त करते हैं कि उनके बहुमत का सम्मान किया जाएगा।
वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि छापेमारी में कांग्रेस सांसद के घर से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले। राहुल गांधी के साथ उनकी तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं। कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि मोहब्बत की दुकान में भ्रष्टाचार का एटीएम कहां से आया।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को मध्य प्रदेश के लिए ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी दी गई है। मनोहर लाल खट्टर को सभी 163 बीजेपी विधायकों के साथ रायशुमारी करनी होगी। मनोहर लाल खट्टर के साथ लक्ष्मण ही होंगे जो बीजेपी के ओबीसी मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं लेकिन मूल रूप से तेलंगाना बीजेपी के बड़े नेता हैं।
रांची की पूर्व मेयर आशा लकड़ा का नाम इसमें चौंकाने वाला है। वह बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं। मध्य प्रदेश बीजेपी के नेता उनके बारे में बहुत कम जानते हैं। लेकिन तीनों ऑब्जर्वर की नियुक्ति के बाद मध्य प्रदेश में सीएम उम्मीदवारी तय करने की हलचल तेज हो गई है।