भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर मानव अधिकार आयोग द्वारा 10 दिसंबर रविवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशाला बंदियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा अधिकार- मानव अधिकार विषय पर होगी।
नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में होने वाली इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय दिल्ली के न्यायाधिपति जितेंद्र कुमार माहेश्वरी होंगे, अध्यक्षता मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर ममतानी करेंगे। कार्यशाला में उद्घाटन सत्र के अलावा तकनीकी सत्र भी होगा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश जबलपुर के न्यायमूर्ति सुजॉय पाल, उच्च न्यायालय ग्वालियर बैंच के न्यायमूर्ति संजीव एस कालगांवकर सहित अन्य उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन सत्र के दौरान आयोग द्वारा विषय आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा।