मध्यप्रदेश को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है। यह वंदे भारत हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो के बीच चलेगी। 12 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे। देशी-विदेशी टूरिस्ट्स के लिए इसके बाद खजुराहो पहुंचना काफी आसान हो जाएगा।
खजुराहो-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस (22469) सप्ताह में 6 दिन चलेगी। ये ट्रेन खजुराहो से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी और रात 11:10 बजे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। सोमवार को ट्रेन नहीं चलेगी।
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से एमपी के खजुराहो के बीच ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़ और छतरपुर में इसका स्टॉपेज होगा। ये ट्रेन करीब 8 घंटे और 40 मिनट में खजुराहो से दिल्ली के बीच का सफर पूरा करेगी।
मध्यप्रदेश में फिलहाल 3 वंदे भारत ट्रेने संचालित हो रही हैं। पहली वंदे भारत भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के बीच शुरू हुई थी। भोपाल से जबलपुर और भोपाल से इंदौर के बीच भी वंदे भारत संचालित की जाती है। अब खजुराहो से चौथी वंदे भारत की शुरुआत की जाएगी।