चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। शीर्ष अदालत ने मेयर चुनाव में भाजपा उम्मीदवार की जीत रद्द कर AAP-कांग्रेस के कैंडिडेट को मेयर घोषित कर दिया। साथ ही चुनाव अधिकारी अनिल मसीह को कारण बताओ नोटिस दिया है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा बैकफुट पर दिखाई दे रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर दो टूक लिखा कि- लोकतंत्र की हत्या की भाजपाई साजिश में मसीह सिर्फ ‘मोहरा’ है, पीछे मोदी का ‘चेहरा’ है।
वहीं आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने फैसले पर सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया और कहा कि कठिन समय में शीर्ष अदालत ने लोकतंत्र को बचा लिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे लिखा कि कुलदीप कुमार एक गरीब घर का लड़का है। INDIA गठबंधन की ओर से चंडीगढ़ का मेयर बनने पर बहुत बहुत बधाई। ये केवल भारतीय जनतंत्र और माननीय सुप्रीम कोर्ट की वजह से संभव हुआ। हमें किसी भी हालत में अपने जनतंत्र और स्वायत्त संस्थाओं की निष्पक्षता को बचाकर रखना है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोटों की दोबारा गिनती का आदेश दिया देते हुए कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अमान्य किए गए आठ मतपत्र वैध थे। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि ये आठ वोट आप के मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पक्ष में पड़े थे।
बता दें सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने न्यायिक अधिकारी से उन आठ बैलेट पेपर को दिखाने के लिए कहा जिन्हें अमान्य कर दिया गया था। न्यायिक अधिकारी ने बैलेट पेपर सुप्रीम कोर्ट की बेंच को सौंप दिया। सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर गौर किया कि सभी अमान्य आठ बैलेट पेपर में AAP मेयर उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पक्ष में वोट पड़े हैं। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वह निर्देश देगा कि मेयर चुनाव के वोटों की दोबारा गिनती की जाएगी और इन आठ वोटों को वैध माना जाएगा। इसके बाद परिणाम घोषित करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आप और कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार को विजयी घोषित कर दिया।