राहुल गांधी का कुली अवतार, आनंदविहार रेलवे स्टेशन पर उठाया सामान


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

राहुल गांधी से मिलकर कुली और ऑटो ड्राइवर भी काफी खुश नज़र आए..!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार 21 सितंबर को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने कुलियों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी कुली जैसे कपड़े पहने भी नजर आए। राहुल के कुली अवतार का  वीडियो भी वायरल है। 

वीडियो में राहुल गांधी को लाल शर्ट पहने देखा जा सकता है वीडियो में एक अन्य व्यक्ति को उनकी मदद करते भी देका जा सकता है। इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने कुली का बैज भी लगाया और वे यात्रियों का सामान उठाते भी दिखे।

राहुल गांधी से मिलकर कुली और ऑटो ड्राइवर भी काफी खुश नज़र आए। इस दौरान उनका कहना था कि उन्हें बहुत खुशी है कि राहुल गांधी मिलने आए हैं। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने कुलियों को आश्वासन दिया है कि वे उनकी सभी समस्याओं को सरकार के सामने रखेंगे और समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, राहुल गांधी ने आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर अपने कुली साथियों से मुलाकात की। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के साथी कुलियों ने उनसे मिलने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद आज राहुल गांधी उनसे मिलने पहुंचे और आराम से सबकी बातें सुनीं।