Women Reservation Bill: महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा के लिए राहुल गांधी ने लोकसभा में हिस्सा लिया. उन्होंने नए संसद भवन की तारीफ करते हुए कहा कि नई संसद में बोलना खुशी की बात है. लेकिन, मैं राष्ट्रपति को इस नये सदन में देखना चाहता हूं. इस प्रक्रिया के लिए राष्ट्रपति को मौजूद रहना था, उन्हें बुलाना चाहिए था.
मैं इस बिल का समर्थन करता हूं: राहुल गांधी
बिल को लेकर राहुल गांधी ने कहा, मैं इस बिल के समर्थन में हूं. महिलाओं को सशक्त बनाने में पंचायती राज एक बड़ा कदम था, ये उससे भी बड़ा कदम है. यह बिल आज से ही लागू होना चाहिए. बिल के लिए जनगणना और पारसीमन का इंतजार क्यों?
90 सचिवों में से सिर्फ 3 ओबीसी क्यों? राहुल गांधी
ओबीसी वर्ग पर बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार के संस्थानों में ओबीसी आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए. हमारे संस्थानों में ओबीसी की कितनी भागीदारी है? केंद्र सरकार में 90 सचिवों में से केवल 3 ओबीसी वर्ग से हैं. जाति जनगणना को लेकर राहुल गांधी ने कहा, डरो मत.. हम जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं.
लोकसभा में हंगामा-
राहुल गांधी के भाषण के दौरान संसद में जमकर हंगामा हुआ. राहुल गांधी ने 'डरो नहीं' मुहावरे का इस्तेमाल किया, जिसका सत्ता पक्ष के सांसदों ने विरोध किया.
बिल पास होना चाहिए- अधीर रंजन चौधरी-
महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बिल पास होना चाहिए. बिल का समर्थन करने के साथ-साथ सुझाव देना भी हमारा कर्तव्य है. हम सरकार को सुझाव देना चाहेंगे. बता दें कि संसद में किसी ने भी इस बिल का विरोध नहीं किया.