संसद में सोनिया गांधी से मिले सिंधिया, चुनाव से पहले तस्वीर को लेकर अटकलें


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

सिंधिया ने सोनिया गांधी के अलावा अधीर रंजन चौधरी से भी बातचीत की..!

सोशल मीडिया पर सोनिया गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। तस्वीर में संसद में कार्यक्रम के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और सोनिया गांधी एक ही टेबल पर आगे की सीट पर एक साथ बैठे नज़र आ रहे हैं। सिंधिया ने सोनिया गांधी के अलावा अधीर रंजन चौधरी से भी बातचीत की।

मध्यप्रदेश में चुनावी मौसम है ऐसे में तस्वीर को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। साथ ही इसके मायने भी निकाले जा रहे हैं। दरअसल संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद आकर सोनिया गांधी से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे आए और अग्रिम पंक्ति में बैठी सोनिया गांधी का अभिनंदन किया।

सिंधिया कुछ देर तक खड़े रहे और अपने बगल में बैठे सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी से भी बात की। इस तस्वीर के सामने आने के बाद मध्यप्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। बाद में ज्योमतिरादित्यअ सिंधिया आगे की सीट पर चले गए और आगे की पंक्ति में बैठ गए। कार्यक्रम शुरू होने से पहले जब सोनिया गांधी के साथ बैठे अधीर रंजन चौधरी और मल्लिकार्जुन खड़गे मंच पर गए तो ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी सीट से उठकर सोनिया गांधी की सीट के पास आ गए और सोनिया गांधी अपनी सीट से हटकर सिंधिया को बिठाने लगीं।

इसके बाद पूरे कार्यक्रम के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और सोनिया गांधी एक ही टेबल पर आगे की सीट पर एक साथ बैठे रहे। राजनीतिक गलियारों में इस तस्वीर की खूब चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस के साथ लंबा राजनीतिक सफर रहा है। सिंधिया की गिनती उन नेताओं में होती थी जो गांधी परिवार के खास माने जाते थे। उनकी और राहुल गांधी की दोस्ती भी काफी मशहूर थी। लेकिन साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस से नाराज होकर बीजेपी में शामिल हो गए। येकी तस्वीर राजनीतिक लिहाज से बेहद खास मानी जा रही है।