नेपोटिस्म की वजह से सुशांत ने ले ली खुद कि जान


स्टोरी हाइलाइट्स

Nepotism in bollywood: नेपोटिस्म का मतलब है भाई-भतीजावाद ! भारत में नेपोटिस्म का अक्सर मुदा उठाया जाता है! नेपोटिस्म....nepotism meaning in hindi

Nepotism क्या है? Nepotism in Bollywood क्या है and क्यूँ होता है Nepotism meaning in hindi ?

नेपोटिस्म(Nepotism) क्या है?

https://youtu.be/UNJ4WiXK5B4?t=26

Nepotism की परिभाषा

नेपोटिस्म (Nepotism) का मतलब है भाई-भतीजावाद ! इसका ये मतलब हुआ that Nepotism उस हालात को कहते हैं जब पक्षपात होता है। अपने परिवार को ज्यादा तरजीह देकर नौकरी या कोई दूसरा फायदा दिया जाता है। नेपोटिस्म करने वाले लोग काबिलियत नहीं देखते। वे बस अपने परिवार और रिश्तेदार देख कर बढ़ावा देते हैं।

Nepotism इन इंडिया

भारत में नेपोटिस्म(Nepotism) का अक्सर मुद्दा उठाया जाता है ! फिल्म इंडस्ट्री, पॉलिटिक्स and बिज़नस में नेपोटिस्म सालों से चलता आ रहा है ! परिवारवाद का नाम इसलिए यहाँ काफी आम है ! So the meaning of Nepotism in hindi is परिवारवाद (nepotism meaning in hindi).

Nepotism in Bollywood

As you know, बॉलिवुड में नेपोटिस्म कोई नई बात नहीं है। सदियों से नेपोटिस्म चली आ रही है बॉलीवुड में।

Nepotism in Bollywood is going on since a very long time. If an actor doesn't have his/her godfather then there is no scope for an outsider. In other words we can say Bollywood is only for the star kids and their families. Only the star-kids are preferred and are given a chance for the film.

So, this is known as Nepotism in Bollywood. Star-kids means kids of any renowned directors, any film actors or any VIP's.

जानिए बाकी फिल्म स्टार्स का क्या कहना है.....

Story of every Outsider (Nepotism in Bollywood)

An outsider has to struggle a lot to pursue that name he/she wants to achieve. Whether to keep in a film or not, the director decides. If its an actor(female), she has to face many problems(like casting couch). But in the case of an actor(male), its totally different. He has to be the way the director wants him to be. This only happens with the outsiders and never with the star-kids. All the star-kids are treated like they are the king/queen of Bollywood films. They get first preference for the films and not on their skills but for their father/mother. Then they come for the outside actors and offer them a role. Nepotism in Bollywood are a part of the Bollywood cinemas.The actor who comes to the industry from outside for the acting career are treated like hell. They have to struggle a lot for the name and fame in the industry. If they bear the harassment then they survive in Bollywood. Or else because of the nepotism many of them leaves the platform and goes back.And even some of them takes a dangerous step which Sushant Did. It should not be done as there was no of solutions to come out from this.

बॉलीवुड में नेपोटिस्म पर चर्चा

https://youtu.be/KgibsmrkkG0 अभी हाल में सैफ अली खान and कंगना रानावत के केस में ‘Nepotism’पर काफी बातें उठीं ! सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद एक बार फिर  नेपोटिस्म पर बहस तेज हो गई है। खबर आ रहे हैं कि छोटे शहर से आने वाले कलाकारों को इसका सामना करना पड़ता है। छोटे शहर or बाहर के कलाकारों को बॉलिवुड में काफी परेशान किया जाता है।

Because of Nepotism कई बार कलाकार डिप्रेशन में भी चले जाते हैं। And सुशांत सिंह राजपूत भी इसी का शिकार बने। आइए, जानते हैं किन-किन पर लगे हैं नेपोटिस्म के आरोप। सुशांत की आत्महत्या ने खड़े कर दिए बहुत से सवाल।

सुशांत सिंह के आत्महत्या की वजह

डिप्रेशन कि वजह फिल्म इंडस्ट्री का इग्नोरेंस है। आरोप हैं कि बॉलिवुड से बाहर का होने के कारण सुशांत को काफी इग्नोर किया जाता था। जिसके कारण डिप्रेशन में आकर उन्होंने ऐसा खतरनाक कदम उठाया।

Sushant Singh Rajput

सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कुछ जानने वाली बातें.....

कुछ लोगों ने ऐसा दावा भी किया है कि सुशांत को 6 फिल्में ऑफर हुई थीं। जिन्हें धीरे-धीरे उनसे छीन लिया गया था। सुशांत खुद भी कई बार यह बात कह चुके थे कि बॉलिवुड में उनका कोई गॉडफादर नहीं है।

अब तक किन-किन पर लगे हैं आरोप :

Nepotism in Bollywood

बॉलिवुड के उभरते हुए टैलंटेड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत। उनके आत्महत्या के बाद एक बार फिर बॉलिवुड में नेपोटिजम पर बहस तेज हो गई है। फिल्म इंडस्ट्री के ही कई लोग ऐसा कह रहे हैं की सुशांत डिप्रेशन में थे।

बॉलिवुड में नेपोटिजम की बहस को एक बार फिर कंगना रनौत ने जोर-शोर से उठाया है। आइए, जानते हैं अभी तक बॉलिवुड में किन-किन लोगों पर नेपोटिजम को बढ़ावा देने के आरोप है।

राज कपूर

Raj Kapoor

बॉलिवुड में पिछली कई पीढ़ियों से सबसे प्रतिष्ठित अगर कोई परिवार है तो वह राज कपूर परिवार। पिछली 4 पीढ़ियों से इस परिवार के लोग बॉलिवुड में ऐक्टिव हैं। फिल्म निर्माण, डायरेक्शन से लेकर ऐक्टिंग तक यह पूरी फैमिली फिल्मों का ही काम करती है।

राज कपूर पर सबसे पहले भाई-भतीजावाद के आरोप लगने शुरू हुए थे। उन पर आरोप थे कि वह अपने लोगों को ही फिल्मों में बढ़ावा देते हैं। वैसे यह बात सच है क्योंकि राज कपूर ने ज्यादातर फिल्में अपने लोगों के साथ ही बनाई थीं।

सलमान खान ऐंड फैमिली

Salman Khan and family

सुशांत की मौत के बाद लोग एक बार फिर सलमान खान and फैमिली को निशाने पर ले रहे हैं। फिल्म 'दबंग' का डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान and his फैमिली पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। By the way, सलमान पहले भी जिन लोगों को पसंद नहीं करते, उनको काम मिलना लगभग बंद हो जाता था ।

विवेक ओबेरॉय जैसे लोग इसका साफ़ उदाहरण है। यह बात भी किसी से छिपा नहीं है की सलमान भी नेपोटिस्म का सहारा लेते हैं। वह हमेशा अपने लोगों को ही सबसे पहले मौका देते हैं। उनके लिए फिल्मों में सबसे पहले अपने नजदीकी लोगों के फैमिली मेंबर्स हैं। वह पहले उन्हें ही मौका देंगे जो उनके अपने हैं या फिर उनके कोई करीबी हैं।

करण जौहर

Karan Johar on Nepotism

बॉलिवुड में नेपोटिजम को अंजाम देने वाला सबसे पहला and बड़ा शख्स करण जौहर है। नेपोटिस्म के लिए अगर सबसे पहले किसी का नाम आता है तो वह है करण जौहर। करण जौहर एक बहुत ही नामचिन डायरेक्टर and प्रड्यूसर हैं।

After Sushants death, करण को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। करण जौहर के टॉक शो में कंगना ने तो सीधे उन पर नेपोटिजम का आरोप लगाया था।

उसके बाद से ही अक्सर करण जौहर पर सवाल उठता रहता है। And छोटे शहरों से आए नए लोगों को मौका नहीं दिए जाने के आरोप लगते रहते हैं।

यशराज प्रॉडक्शन

Yash Raj on Nepotism

बॉलिवुड में यशराज प्रॉडक्शंस की फिल्मों की अपनी एक अलग पहचान रही है। यशराज प्रॉडक्शंस पर यह आरोप है कि वह कुछ खास लोगों के साथ बड़ी फिल्में करते हैं।

हालांकि यशराज की छोटी फिल्मों में नए कलाकारों को मौका दिया जाता है। But यह भी सच्चाई है कि नए कलाकारों के साथ यशराज कई फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट कराता है। इसे दूसरे टर्म में जबरन बंधुआ मजदूरी (which is forced labour) कराना भी कह सकते हैं।

राकेश रोशन

Roshan family

कई सुपरहिट फिल्में बना चुके डायरेक्टर प्रड्यूसर राकेश रोशन पर भी नेपोटिजम के आरोप लगते रहे हैं। पिछले काफी समय से तो वह only अपने बेटे रितिक रोशन के साथ ही फिल्म बना रहे हैं।

इससे पहले भी वह only सलमान and शाहरुख जैसे बड़े कलाकारों के साथ ही काम करते थे। कंगना ने राकेश रोशन पर भी नेपोटिजम के आरोप लगाए थे।

Latest Hindi News के लिए जुड़े रहिये News Puran से.