मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को लेकर अटकलों का दौर जारी है। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद से ही ये कयास लग रहे हैं कि कमलनाथ इस्तीफ़ा दे सकते हैं। गुरुवार देर शाम ये खबर वायरल भी हो गई कि कमलनाथ ने इस्तीफ़ा दे दिया है।
हालांकि वायरल खबर होते ही प्रदेश कांग्रेस ने इसका खंडन कर दिया। प्रदेश कांग्रेस के सलाहकार और कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ के इस्तीफा को लेकर चल रही खबरें निराधार हैं।
इससे पहले कमलनाथ ने बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी। इसके बाद से यह बताया जा रहा था कि पार्टी आलाकमान प्रदेश की हार को लेकर कमलनाथ से खफा है और कमलनाथ से हार को लेकर सवाल जवाब किये गए है।
साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि आलाकमान ने कमलनाथ से इस्तीफ़ा देने को कहा है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष के लिए कमलनाथ से नामो पर भी सुझाव भी मांगे गए है। यहाँ तक कि प्रतिपक्ष के नाम को लेकर भी अटकलों का दौर शुरू हो गया था।
इस घटनाक्रम के बाद अब निगाहें शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के मुख्यालय में होने वाली इस बैठक हाईलेवल मीटिंग पर टिक गई हैं। मीटिंग में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हार के कारणों और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होना है।