भोपाल: राज्य के जल संसाधन विभाग के एक कर्मचारी को बार-बार अवकाश लेने पर दीर्घ शास्ति से दण्डित करने के संबंध में नोटिस थमाया गया है। यह कर्मचारी सहायक वर्ग-3 मोहनलाल कश्यप है जिसे 11 मार्च 2019 को कार्यालय अधीक्षण यंत्री जल संसाधन मंडल जबलपुर में पदस्थ किया गया था और उसने ज्वाइनिंग के बाद 28 जून 2021 से लेकर 31 अगस्त 2023 तक कुल 11 बार 180 दिन तक अवकाश लिया।
स्वेच्छा से ऐसे अवकाश लेने पर उसे अधीक्षण यंत्री ने 6 जून 2023 एवं 26 जुलाई 2023 को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये जिस पर कर्मचारी ने जवाब दिया कि वह भविष्य में ऐसा नहीं करेगा। लेकिन इसके बावजूद भी वह स्वेच्छा से 7 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक पुन: अवकाश पर चला गया।
मोहनलाल कश्यप की इस हरकत को जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता शिशिर कुशवहा ने गंभीरता से लिया है और अब उसे दीर्घ शास्ति देने का दण्ड देने संबंधी नोटिस जारी किया गया है तथा 7 दिन में जवाब न देने पर एकपक्षीय कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।