प्रदेश में बनेंगे चार नये सांस्कृतिक वन


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

अभी तक प्रदेश में वनमंडल उज्जैन, सतना वनमंडल के चित्रकूट, छतरपुर वनमंडल के खजुराहो एवं भोपाल के श्यामाप्रसाद मुखर्जी पार्क में सांस्कृति वन स्वीकृत हैं..!!

भोपाल: प्रदेश में चार नये सांस्कृतिक वन बनाये जायेंगे। ये मन्दसौर, ओरछा, बुरहानपुर एवं पचमढ़ी में विकसित होंगे। इसका निर्णय मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिया है। उल्लेखनीय है कि अभी तक प्रदेश में वनमंडल उज्जैन, सतना वनमंडल के चित्रकूट, छतरपुर वनमंडल के खजुराहो एवं भोपाल के श्यामाप्रसाद मुखर्जी पार्क में सांस्कृति वन स्वीकृत हैं, जिनमें पिछले दो साल से काम चल रहा है तथा अभी कैम्पा फण्ड से इनके निर्माणाधन कार्यों के लिये 12 करोड़ रुपये स्वीकृत हुये हैं। 

प्रत्येक सांस्कृतिक वन पर करीब 10 करोड़ रुपये से अधिक राशि व्यय की जा रही है। नये सांस्कृतिक वनों पर भी इतनी ही राशि खर्च की जायेगी। अब वन विभाग उक्त चारों नये सांस्कृतिक वनों को बनाने के लिये स्थल चयन करेगा और इसके बाद डीपीआर बनाई जायेगी एवं राज्य शासन की स्वीकृति मिलने पर इन्हें बनाने का कार्य प्रारंभ होगा।

ज्ञातव्य है कि मप्र में सांस्कृतिक वन गुजरात की तर्ज पर बनाये जा रहे हैं। गुजरात में लगभग सभी जिलों में सांस्कृतिक वन हैं जिनमें नक्षत्र पार्क, जैव विविधतायुक्त पेड़-पौधे, स्थानीय संस्कृति की पहचान वाले स्मारक, कैफेटेरिया आदि बनाये गये हैं तथा इनमें बहुत अधिक सख्या में पर्यटक आते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसे ही सांस्कृतिक वन जो स्थानीय विरासत की भी याद दिलाते हैं, मप्र में भी बनाने का सुझाव दिया था जिस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात में वन अफसरों का एक दल भेजकर इसका अध्ययन कराया था।