PM Modi in Dhar: MP को पीएम मित्रा पार्क की सौगात PM मोदी ने धार में किया शिलान्यास


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश को पीएम मित्रा पार्क की सौगात दी, देश के कुल निर्यात में टेक्सटाइल सेक्टर का 9 प्रतिशत योगदान है..!!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार में पीएम मित्र पार्क का उद्घाटन किया। 2,150 एकड़ से ज़्यादा क्षेत्र में फैले इस पार्क में विश्वस्तरीय सुविधाएँ उपलब्ध होंगी, जिनमें कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, एक सौर ऊर्जा संयंत्र और आधुनिक सड़कें शामिल हैं, जो इसे एक आदर्श औद्योगिक नगरी बनाती हैं। इससे क्षेत्र के कपास उत्पादकों को भी काफ़ी फ़ायदा होगा क्योंकि इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और उन्हें उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा।

देश के कुल निर्यात में टेक्सटाइल सेक्टर का 9 प्रतिशत योगदान है। टेक्सटाइल सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए पीएम मित्रा पार्क की स्थापना का मिशन प्रारंभ हुआ है। टेक्सटाइल सेक्टर में यह पार्क विकास की नई कड़ी बनेगा। कार्यक्रम में पीएम मित्रा पार्क की विशेषताओं पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। पीएम मोदी ने मातृ वंदन योजना की 10 लाख से अधिक हितग्राहियों को राशि अंतरित की। 

पीएम मोदी ने ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान, 8वें राष्ट्रीय पोषण माह, आदि कर्मयोगी अभियान और सुमन सखी चैटबॉट का भई शुभारंभ किया। पीएम ने एक बगिया मां के नाम अभियान के अंतर्गत स्व-सहायता समूह की दीदी लक्ष्मी डूडिया को अमरूद का पौधा भेंट किया गया। इसी दौरान राधा कलमी को 1 करोड़ वां सिकल सेल एनीमिया कार्ड प्रदान किया। 

इस मौके पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया। हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। कल ही देश और दुनिया ने देखा है कि फिर एक आंतकी ने रो रोकर अपना हाल बताया है। ये नया भारत है, ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है।”

पीएम ने आगे कहा, “आज के आयोजन में नारी शक्ति का बहुत ध्यान रखा गया है। ये कार्यक्रम धार में हो रहा है परन्तु ये कार्यक्रम पूरे देश के लिए हो रहा है। पूरे देश में हो रहा है, पूरे देश की माताओं-बहनों के लिए हो रहा है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यहां से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ हो रहा है। देशभर में अलग अलग चरणों में आदि सेवा पर्व की गुंज पहले से ही सुनाई दे रही है। आज से इसका मध्य प्रदेश संस्करण भी प्रारंभ हो रहा है। ये अभियान धार समेत मध्य प्रदेश के आदिवासी समाज को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का सेतु बनेगा।”

पीएम ने कहा, "विश्वकर्मा जयंती के दिन देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास यहां हुआ है। इस पार्क से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी। किसान को उसकी उपज का सही मूल्य मिलेगा। पीएम मित्र पार्क से युवाओं को बहुत बड़ी संख्या में रोज़गार मिलेगा।"