PM Modi in Dhar: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश के धार पहुंचे। पीएम सबसे पहले रोड शो में शामिल हुए। इस दौरान पीएम ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, धार के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप मौजूद हैं।
पीएम खुली जीप में सवार होकर मंच तक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद पीएम ने स्वास्थ्य केंद्र की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। स्वास्थ्यकर्मियों से बात भी की। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने बाग प्रिंट का अंग वस्त्र पीएम मोदी को भेंट किया। पीएम मोदी का मंच पर केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने पारंपरिक पगड़ी और टैकेट पहनाकर स्वागत किया। उन्हें भेंट स्वरूप वाराह प्रतिमा, मां दुर्गा की प्रतिमा और एक पारंपरिक टोकरी भी भेंट में दी गई।
इस मौके पर पीएम मोदी का स्वागत करते हुए ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री अपना जन्मदिन आदिवासी अंचल में मना रहे हैं। मैं आपको हम सब की तरफ से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं... बीते 11 वर्षों में भारत ने आपके कुशल नेतृत्व में वो ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की जो कभी कल्पना मात्र लगती थी। ऑपरेशन सिंदूर जैसी सख्त कार्रवाई केवल आपके कुशल मार्गदर्शन में हो सकती है।”