PM Modi in Shirdi Sai Temple Maharashtra: महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार यानी 26 अक्टूबर को सूबे के मशहूर शिरडी साईं मंदिर में पूजा अर्चना की. मंदिर परिसर में उनके साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस के अलावा सूबे के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे.
उन्होंने मंदिर में बने कतार परिसर का भी उद्घाटन किया. जिसकी आधारशिला उन्होंने वर्ष 2018 में रखी थी. साईं मंदिर में कतार परिसर के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने निलवंडे बांध का जल पूजन किया और इससे सटी एक नहर नेटवर्क को भी देश को समर्पित किया.
महाराष्ट्र के दौरे के दौरान पीएम मोदी ने करोड़ो रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, आज यहां साईं बाबा के आशीर्वाद से साढ़े 7 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है.
निलवंडे डैम का इंतजार हुआ पूरा-
पीएम मोदी ने कहा, महाराष्ट्र को 5 दशक से जिस निलवंडे डैम का इंतजार था, वो काम भी पूरा हुआ है. मेरा सौभाग्य है कि मुझे अभी वहां जल पूजन का अवसर मिला. आज मंदिर से जुड़ी जिन योजनाओं का लोकार्पण हुआ है, उनका शिलान्यास करने का अवसर भी मुझे ही मिला था. दर्शन कतार परिसर के पूरा होने से देश-विदेश के श्रद्धालुओं को दर्शन में बहुत आसानी होगी.
उन्होंने आगे कहा, देश को गरीबी से मुक्ति मिले, गरीब परिवार को आगे बढ़ने का अवसर मिले, यहीं सच्चा सामाजिक न्याय हैं. हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलती है. हमारी डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता गरीब कल्याण है. आज जब देश की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, तो गरीब कल्याण के लिए सरकार का बजट भी बढ़ रहा है.
मोदी ने गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां-
पीएम मोदी ने बताया कि आज महाराष्ट्र में 1.10 करोड़ आयुष्मान कार्ड दिए जा रहे हैं. ऐसे सभी कार्ड धारकों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की गारंटी है. आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को मुफ्त इलाज देने के लिए देश ने 70 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं. गरीबों को मुफ्त राशन की योजना पर भी देश 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर चुका है. गरीबों के घर बनाने के लिए भी सरकार ने 4 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं. ये भी 2014 से पहले के 10 सालों की तुलना में करीब 6 गुना अधिक है.
उन्होंने आगे कहा, हर घर जल पहुंचाने के लिए भी अब तक करीब 2 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. पीएम स्व निधि योजना के जरिए रेहड़ी, ठेले और फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले साथियों को हजारों रुपयों की मदद मिल रही है. अभी सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की है. इससे सुथार, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार जैसे लाखों परिवारों को पहली बार सरकार से मदद सुनिश्चित हुई है. इस योजना पर भी 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं.
पहले किसानों की सुध कोई नहीं लेता था-PM
पीएम मोदी बोले, सच्चे अर्थों में 'सामाजिक न्याय' का अर्थ है कि देश को गरीबी से मुक्त करना, यह सुनिश्चित करना कि गरीब से गरीब परिवार को भी आगे बढ़ने का अवसर मिले. हमारी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र पर काम करती है. हमारी डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता 'गरीब कल्याण' है.
उन्होंने कहा, पहले किसानों की सुध कोई नहीं लेता था. हमने पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की, जिसकी मदद से देश भर के करोड़ों छोटे किसानों को 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं. महाराष्ट्र के छोटे किसानों के बैंक खातों में भी सीधे 26 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए हैं. हम सच्ची नीयत से किसान के सशक्तिकरण में जुटे हैं. लेकिन, कुछ लोगों ने महाराष्ट्र में किसानों के नाम पर सिर्फ राजनीति की है.
MSP को लेकर कहीं ये बढ़ी बात-
पीएम मोदी ने बताया कि महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता काफी समय तक केंद्र सरकार में कृषि मंत्री रहे हैं, लेकिन उन्होंने 7 साल के अपने कार्यकाल में देशभर के किसानों से MSP पर सिर्फ साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये का अनाज खरीदा. जबकि, हमारी सरकार 7 वर्षों में MSP के रूप में साढ़े 13 लाख करोड़ रुपये किसानों को दे चुकी है.
उन्होंने आगे कहा कि गन्ना किसानों के हितों का भी हम पूरा ध्यान रख रहे हैं. बीते 9 वर्ष में करीब 70 हजार करोड़ रुपये का इथेनॉल खरीदा गया है. ये पैसा भी गन्ना किसानों तक पहुंचा है. गन्ना किसानों को समय पर भुगतान हो, इसके लिए चीनी मिलों और सहकारी समितियों को हजारों करोड़ रुपये की मदद दी गई है.
तेजी से होगा महाराष्ट्र का विकास- पीएम
पीएम मोदी बोले, हमारी सरकार देश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए काम कर रही है. साथ ही, किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) छोटे किसानों को सशक्त और संगठित करने में मदद कर रहे हैं. गौरतलब है कि देश भर में अब तक 7,500 से अधिक एफपीओ स्थापित हो चुके हैं. महाराष्ट्र अपार सामर्थ्य और अनगिनत संभावनाओं का केंद्र रहा है. जितनी तेजी से महाराष्ट्र का विकास होगा, उतनी ही तेजी से भारत विकसित होगा.
उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले मुझे मुंबई और शिरडी को जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का अवसर मिला था. महाराष्ट्र में रेलवे के विस्तार का ये सिलसिला लगातार जारी है. जितनी तेजी से महाराष्ट्र का विकास होगा, उतनी ही तेजी से भारत का विकास होगा. हमें याद रखना चाहिए कि कनेक्टिविटी न केवल परिवहन को मजबूत करेगी, बल्कि प्रगति और सामाजिक न्याय की दिशा में एक नया मार्ग भी प्रशस्त करेगी.