प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' को संबोधित किया. फिर उसके बाद दूसरे कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वाराणसी की जनता को देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे समेत 17,80 करोड़ रुपये की अलग-अलग योजनाओं की सौगात दी.
देंखे लाइव-
इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बनारस के चौतरफा विकास से जुड़े सैकड़ों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास हुआ है. काशी के विकास की चर्चा आज पूरे देश और दुनिया में हो रही है. जो भी काशी आ रहा है वो यहां से नई ऊर्जा लेकर जा रहा है. आज काशी में पुरातन और नूतन दोनों स्वरूपों के दर्शन एक साथ हो रहे हैं.
पीएम मोदी बोले, मुझे देश-विदेश में मिलने वाले लोग बताते हैं कि वो किस तरह विश्वनाथ धाम के पुनर्निर्माण से मंत्रमुग्ध हैं. हर महीने 50 लाख से अधिक लोग बनारस आ रहे हैं. बनारस आने वाले लोग अपने साथ बनारस के हर परिवार के लिए आय के साधन ला रहे हैं. यहां आने वाले पर्यटक रोजगार और स्वरोजगार के साधन बना रहे हैं.
विकास कार्यों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, रोड हो, पुल हो, रेल हो, एयरपोर्ट हो, कनेक्टिविटी के तमाम नए साधनों ने काशी आना-जाना बहुत आसान कर दिया है, लेकिन अब हमें एक कदम और आगे बढ़ना है. अब जो ये रोप-वे यहां बन रहा है, इससे काशी की सुविधा और आकर्षण दोनों बढ़ेगा.
उन्होंने आगे बताया कि आज बनारस की एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में भी बड़ा काम हुआ है. बाबतपुर हवाई अड्डे में आज नए एटीसी टावर का लोकार्पण हुआ है. काशी में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जो काम हो रहे हैं, उनसे भी सुविधाएं बढ़ेंगी और आने-आने के साधन बेहतर हो जाएंगे.
पीएम मोदी बोले, काशी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की छोटी-छोटी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर ही फ्लोटिंग जेट्टी का निर्माण किया जा रहा है. अब गंगा के दोनों तरफ पर्यावरण से जुड़ा बड़ा अभियान शुरू होने वाला है. सरकार का प्रयास है कि गंगा के दोनों तरफ 5 किमी के हिस्से में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाए. इसके लिए इस वर्ष के बजट में भी ऐलान किए गए हैं.
उन्होंने कहा, विकास का जो रास्ता हमने चुना है, उसमें सुविधा भी है और संवेदना भी है. इस क्षेत्र में एक चुनौती पीने के पानी की भी रही है. आज यहां पीने के पानी से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का लोकापर्ण हुआ है और नई परियोजनाओं पर काम भी शुरू हुआ है. आज केंद्र में जो सरकार है, यूपी में जो सरकार है वो गरीब की चिंता करने वाली सरकार है, गरीब की सेवा करने वाली सरकार है.
पीएम ने जनता से कहां कि आप लोग भले ही प्रधानमंत्री बोले, सरकार बोले लेकिन मोदी तो खुद को आपका सेवक ही मानता है. 2014 से पहले बैंकों में खाता खोलने में भी पसीने छूट जाते थे, बैंकों से ऋण लेना तो गरीब परिवार सोच भी नहीं सकता था. आज गरीब से गरीब परिवार के पास भी जनधन बैंक खाता है. उसके हक का पैसा सरकारी मदद से आज सीधे बैंक खाते में आता है.