Election 2023: मध्य प्रदेश समेत करीब चार राज्यों में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों को संबोधित करने के लिए मैदान में उतरने वाले हैं.
प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी कार्यक्रमों की तारीखें भी सामने आ चुकी हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री कुल 4 राज्यों का दौरा करेंगे. जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना शामिल हैं. प्रधानमंत्री के चुनावी कार्यक्रम 2 अक्टूबर से शुरू होंगे.
पहला दौरा राजस्थान-एमपी
प्रधानमंत्री पहले दिन 2 अक्टूबर को राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. सबसे पहले सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर राजस्थान के चित्तौरगढ़ में कई विकास योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे. फिर चित्तौड़गढ़ में ही एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
इसके बाद दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कई विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे और शिलान्यास के बाद चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
दूसरा दौरा छत्तीसगढ़-तेलंगाना
वहीं, प्रधानमंत्री अगले दिन 3 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा करेंगे. सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचेंगे. यहां 11 बजकर 45 मिनट पर एक चुनावी रैली में शामिल होंगे.
इसके बाद प्रधानमंत्री तेलंगाना जाएंगे, जहां दोपहर 3 बजे निज़ामाबाद में विकास कार्यो की शुरुआत और शिलान्यास करेंगे. इसी निजामाबाद में ही एक रैली को संबोधित करेंगे.
तीसरा दौरा राजस्थान-एमपी
हालांकि, इसी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री दूसरी बार 5 अक्टूबर को राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. जहां सुबह 11 बजे राजस्थान के जोधपुर में कार्यक्रम होगा. उसके बाद करीब 12 बजे चुनावी रैली होगी.
प्रधानमंत्री उसी दिन दोपहर में मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. जहां करीब 3 बजकर 30 मिनट पर जबलपुर पहुंचेंगे और कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
MP में PM के एक ही महीने में 7 दौरे-
इसमें दिलचस्प बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी के सितंबर महीने में ही चुनावी राज्य मध्यप्रदेश के 7 दौरे हो चुके हैं. अब अगले महीने अक्टूबर के शुरुआती सप्ताह में ही प्रधानमंत्री दो बार फिर मध्य प्रदेश आने वाले हैं.