Delhi Air Pollution: दिल्ली में हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. दिल्ली के लोगों को वायु प्रदूषण के कारण सांस लेने में भी काफी दिक्कत हो रही है.
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को घोषणा करते हुए बताया कि बढ़ते प्रदूषण के कारण सभी प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया है.
ऑनलाइन चलेगी 6वीं से 12वीं तक की क्लास-
फ़िलहाल, देश की राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा से राहत मिलने के आसार तो नहीं दिख रहे हैं. अभी भी वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है.
वायु प्रदूषण से लोगों को परेशानी हो रही है, जिसके कारण प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने और छठी से 12वीं क्लास के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाने का ऑप्शन दिया गया है.