रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का निधन, जोधपुर एम्स में ली अंतिम सांस


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का 8 जुलाई 2025 को जोधपुर एम्स में निधन हो गया, उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था, तथा अश्विनी वैश्णव तीन दिन पहले उनसे मिलने जोधपुर पहुंचे थे..!!

8 जुलाई 2025: मंगलवार को केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जिससे न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा राजस्थान और देश गहरे शोक में डूब गया। उनके पूज्य पिता ने मंगलवार 8 जुलाई की सुबह 11:52 बजे जोधपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली। लंबे समय से बीमार चल रहे दाऊलाल वैष्णव पिछले कुछ दिनों से काफी गंभीर हालत में थे और डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। 

राजनीतिक और प्रशासनिक जिम्मेदारियों में व्यस्त होने के बावजूद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित होकर तीन दिन पहले विशेष विमान से अपने पिता से मिलने जोधपुर पहुंचे। इस दौरे के दौरान उन्होंने डॉक्टरों से गहन चर्चा की और अपने पिता की स्थिति को समझने की कोशिश की। 

उनकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स जोधपुर की ओर से एक आधिकारिक बयान भी जारी किया गया, जिसमें लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि दाऊलाल वैष्णव को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई गईं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल में लगी रही, लेकिन उनकी उम्र और गंभीर स्वास्थ्य स्थिति के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। 

आईआईटी कानपुर और व्हार्टन स्कूल से शिक्षा प्राप्त पूर्व आईएएस अधिकारी और वर्तमान में भारत सरकार के महत्वपूर्ण मंत्रालयों का नेतृत्व कर रहे अश्विनी वैष्णव अपने पिता के बहुत करीब थे। मूल रूप से राजस्थान के पाली जिले के जीवनानंद कलां गांव के रहने वाले दाऊलाल बाद में अपने परिवार के साथ जोधपुर में बस गए। उन्होंने अपने बेटे को न केवल शिक्षा, बल्कि मूल्यों और सादगी का भी पाठ पढ़ाया, जो आज भी रेलमंत्री अश्विनी  वैष्णव के व्यक्तित्व में झलकता है।