Delhi Pollution Update: दिवाली से पहले अचानक मौसम बदलने से दिल्ली-एनसीआर इलाके में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में रात भर हुई बूंदाबांदी से प्रदूषण का स्तर गिर गया. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आई हैं. दिल्ली के कई जिलों में AQI का स्तर 400 से गिरकर 100 तक पहुंच गया.
कहां हुई बारिश?
जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के बवाना, कंझावला, मुंडाका, जाफरपुर, नजफगढ़, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बारिश हुई. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर समेत कई इलाके हल्के जलमग्न हो गए हैं. इसके साथ ही हरियाणा के रोहतक, खरखौदा, मातनहेल, झाझर, फर्रुखनगर, कोसली के आसपास के इलाकों में भी हल्की बारिश हुई, जो प्रदूषण से भारी राहत का संकेत है.
हरियाणा में भी हुई बारिश-
मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार देर रात दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, एनसीआर (गुरुग्राम) समेत हरियाणा के अलग-अलग स्थानों पर बारिश हुई. गोहाना, गन्नौर, महम, सोनीपत, खरखौदा, चरखी दादरी, मातनहेल, झज्जर, कोसली, सोहना, रेवाड़ी, बावल में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में आज भी सामान्य बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की उम्मीद है.
कृत्रिम बारिश करने की भी तैयारी-
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर बीते कई दिनों से ख़तरनाक प्रदूषण की चपेट में है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने कृत्रिम बारिश करने के लिए तैयारी भी की है. हालांकि, उससे पहले ही कल रात हल्की नेचुरल बारिश हो गई. दिल्ली में 20 और 21 नवंबर के आसपास कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है लेकिन उससे पहले सरकार ने एक पायलट अध्ययन कराने का फैसला किया है जिसमें काफी पैसा खर्च होगा.