विश्वभर में एयरलाइंस के सर्वर में ख़राबी, कई कंपनियों के विमान नहीं भर पा रहे उड़ान!


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई बड़ी खराबी,भारत समेत दुनियाभर की एयरलाइंस प्रभावित, तकनीकी खराबी के कारण विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं..!!

दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस अचानक बंद हो गई। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के कंप्यूटर और लैपटॉप काम नहीं कर रहे। यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में लॉग इन करने और ऐप का उपयोग करने में परेशानी हो रही है। इसकी वजह से दुनियाभर की एयरलाइंस के सर्वर में भी खराबी आ गई है।

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक इंटरनेट व्यवधान से अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक एयरलाइंस, बैंक, मीडिया और कार्यालय प्रभावित हो रहे हैं। वैश्विक आईटी व्यवधान के कारण ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। व्यवधान के कारण स्काई न्यूज का प्रसारण बंद हो गया है।

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई खराबी के कारण भारत समेत दुनियाभर की एयरलाइंस प्रभावित हुई हैं। सर्वर की समस्या के कारण भारत और अमेरिका समेत कई देशों से उड़ानें प्रभावित हुई हैं। दुनियाभर की एयरलाइंस के सर्वर खराब होने से कई कंपनियों के विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। 

Image

इंडिगो ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण एयरलाइन प्रभावित हुई। कई कंपनियों के विमान उड़ान नहीं भर सकते। वहीं, दुनियाभर में विंडोज पर चलने वाले सिस्टम में दिक्कत आ रही है। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर बंद होने से दुनिया भर में बैंकिंग सेवाओं में भी दिक्कतें आ रही हैं।

कई कंपनियों ने एयरपोर्ट पर चेक-इन सिस्टम भी बंद कर दिया है। कई देशों में रेडियो और टीवी प्रसारण भी प्रभावित हुए। माइक्रोसॉफ्ट की सेवा बंद होने से प्रमुख बैंक, अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय एयरलाइंस, जीमेल, अमेजन समेत कई कंपनियों की सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।