Shooting world cup:- अगले साल होगा दिल्ली में आयोजन, ओलिंपिक कोटे के खिलाडी होंगे दांव पर 


स्टोरी हाइलाइट्स

Shooting world cup:- अगले साल होगा दिल्ली में आयोजन, ओलिंपिक कोटे के खिलाडी होंगे दांव पर  शूटिंग वर्ल्ड कप आगले साल मार्च में दिल्ली में होगा| अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) ने कहा है कि अगले साल मार्च में नयी दिल्ली (New Delhi) में होने वाला विश्व कप टोक्यो ओलिंपिक के qualification के लिये भी decision का काम भी करेगा| वैसे तो ओलिंपिक का आयोजन इस साल जापान की राजधानी में होने वाला था| जुलाई-अगस्त 2020 में आयोजन  किया जाना था| लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे एक साल के लिये आगे कर मार्च में रखा है|  दिल्ली वर्ल्ड कप संयुक्त टूर्नामेंट होगा 19 से 28 मार्च में होने वाला निशानेबाजी विश्व कप अब संयुक्त टूर्नामेंट होगा| इसकी जानकारी  विश्व निशानेबाजी की संस्था ने अपनी वेबसाइट पर दी है, ‘नयी दिल्ली में 2021 में होने वाला ISSF राइफल-पिस्टल-शॉटगन विश्व कप टोक्यो 2020 ओलिंपिक के qualification के लिये रैंकिंग को लेकर अंतिम स्थिति भी सुनिश्चित करेगा| आईएसएसएफ के अनुसार 2021 के अन्य विश्व कप दक्षिण कोरिया (चांगवान), अजरबेजान (बाकू), मिस्र (काहिरा) और इटली (लोनाटो) में आयोजित किये जाएंगे. क्वालिफिकेशन नियमों में हुआ है बदलाव इस साल होने वाला टोक्यो ओलिंपिक कोविड-19 (Covid-19) महमारी के कारण २०२१  के लिए टल गया है| इन खेलों का आयोजन जुलाई-अगस्त 2021 में होगा| इसके लिए कई स्पर्धाओं के qualification प्रतियोगिताओं में बदलाव किया गया है. अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) ने एक बयान में बताया, ‘संशोधित qualification का आधार विश्व रैंकिंग (31 मार्च 2020) होगा जिसमें ISSF राइफल / पिस्टल विश्व कप और ISSF शॉटगन विश्व कप में अर्जित अंक को जोड़ा जाएगा| इन टूर्नामेंटों का आयोजन मार्च-अप्रैल 2021 में होना है.’