लोकप्रिय गायिका अनुराधा पौडवाल शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं। वह दोपहर बाद बीजेपी दफ्तर पहुंची और पार्टी में शामिल हो गईं। माना जा रहा है कि भाजपा में अनुराधा पौडवाल को बड़ी भूमिका मिल सकती है।
बीजेपी में शामिल होने के बाद अनुराधा पौडवाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज मैं ऐसे लोगों से जुड़ रही हूं जिनका सनातन से गहरा संबंध है। मैंने फिल्म इंडस्ट्री में भक्ति गीत भी गाए हैं।' यह मेरा सौभाग्य था कि जब रामलला की स्थापना हुई तो मुझे वहां गाने का मौका मिला।
अनुराधा पौडवाल ऐसे समय में बीजेपी में शामिल हुई हैं जब देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव का ऐलान होने जा रहा हैं। चुनाव आयोग शनिवार यानि कि आज लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है।
अनुराधा पौडवाल एक लोकप्रिय गायिका हैं। उनका जन्म 27 अक्टूबर, 1952 को कर्नाटक के एक कोंकणी परिवार में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1973 में की थी। पहली बार उन्होंने फिल्म अभिमान में श्लोक (एक संस्कृत श्लोक) गाया था।
साल 1973 में उन्होंने यशोदा से मराठी सिनेमा इंडस्ट्री में भी डेब्यू किया. एक साल बाद उन्होंने गैर-फिल्मी मराठी गानों का एक रिकॉर्ड जारी किया, जिसे अक्सर "भाव गीतेन" के नाम से जाना जाता था, जो बेहद लोकप्रिय हुआ।