ऑस्ट्रेलिया की खामियों का फायदा उठा इंडिया जीत सकती है खिताब


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

वर्ल्ड कप की आखिरी जंग में भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया..!!

वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना 19 नवंबर को अहमदाबाद में मेजबान भारत से होगा। यह किसी आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक आउट मुकाबलों में दोनों टीमों की आठवीं भिड़ंत होगी। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच चौथा नॉकआउट मुकाबला होगा। इसके अलावा 1 भिड़ंत टी-20 वर्ल्ड कप में, 2 चैंपियंस ट्रॉफी में और 1 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हुई है। 

ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 8 मुकाबले जीत कर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली। टीम ने शुरुआती दो लीग मैच गंवाने के बाद इस तरह का प्रदर्शन दिया है। लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया को भारत और साउथ अफ्रीका ने हराया था। साउथ अफ्रीका को तो कंगारुओं ने सेमीफाइनल में मात देकर हिसाब बराबर कर लिया। 

अब 19 नवंबर को फाइनल में टीम का सामना मेजबान भारत से होगा। ऑस्ट्रेलिया एक टीम के तौर पर जीत के ट्रैक पर जरूर है लेकिन इसके खेमे की कुछ खामियां हैं जिनका फायदा उठाकर टीम इंडिया खिताब जीत सकती है।

शानदार फार्म में है रोहित शर्मा

टीम इंडिया के सारे खिलाड़ी अच्छी फार्म में है। रोहित ने पिछले सारे मैचों में अच्छे रन बनाए हैं और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है। वहीं टीम की बॉलिंग भी शानदार है। फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने शानदार परफॉर्म किया है, तीनों ने मिलकर 41 विकेट लिए हैं। स्पिनर्स में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने 26 विकेट लिए हैं। वहीं फील्डिंग में तो टीम ने अपना लोहा मनवा ही दिया है। टीम के स्टार बैटर विराट कोहली टूर्नामेंट में टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। उनके नाम 543 रन हैं। वहीं पेसर मोहम्मद शमी टॉप विकेट टेकर हैं, उनके नाम 16 विकेट हैं।

भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था

वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद टीम ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका को भी हराया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तो टीम ने 243 रन के बड़े अंतर से मुकाबला जीता टीम टूर्नामेंट में लगातार 9वां मैच जीत चुकी है और अब न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में धूल चटा चुकी है अब बारी है आस्ट्रेलिया से फाइलन जीतना।

शुरुआती 10 ओवर में 13 ही विकेट ले सके, औसत 46 का

शुरुआती 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज 13 ही विकेट ले सके हैं, जो सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों में सबसे खराब है। टीम को 46 गेंद में एक विकेट मिलता है। लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भारत को 2 ही रन पर 3 झटके दे दिए थे। लेकिन उसके बाद नई गेंद से टीम 9 मैचों में 10 ही विकेट ले सकी। सेमीफाइनल में जरूर टीम ने शुरुआती 12 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटक लिए थे, लेकिन तब बारिश का मौसम होने के कारण तेज गेंदबाजों को मदद मिली थी। अहमदाबाद में इस तरह का मौसम होने के आसार नहीं हैं।