IND V/s AUS: शमी का कमाल, कंगारुओं की आधी टीम पर पड़े भारी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

मोहाली में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा..!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में मोहम्मद शमी ने धमाके दार वापसी की है. शमी की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम ठहर नहीं पाई. शमी ने अकेले पांच विकेट झटक ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुँचने से रोक लिया.

शमी पहले ही ओवर में मिशेल मार्श को आउट कर कंगारुओं की शुरुआत खराब कर दी और फिर क्रीज पर अर्धशतक की ओर बढ़ रहे स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेज दिया. शमी ने 10 ओवर में 51 रन देकर  5 विकेट लिए . बुमराह अश्विन और जडेजा को एक-एक विकेट मिला. 

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट पर 276 रन बनाए। ओपनर डेविड वॉर्नर ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि स्टीव स्मिथ ने 41 रन बनाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11...
भारत : केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोस इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शट, सीन एबॉट और एडम जंपा।