टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में रोहित को पत्नी रितिका सजदेह के साथ ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है।
टीम एंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू पिच पर तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेल रही है। कैप्टन रेहित शर्मा ने पहले मैच से लीव ली है। रोहित की एबसेंस में हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंपी गई है।
इसी बीच रोहित का पत्नी रितिका सचदेव के साथ डांस करते हुए ये वीडियो वायरल हो गया। दरअसल रितिका के भाई कुनाल की शादी है। रोहित ने शादी में शामिल होने के लिए पहले मुकाबले से आराम लिया है। ये डांस वीडियो कुनाल की शादी में दिए गए डांस परफोर्मेंस का ही है।
रोहित को ब्लैक ड्रेस में गले में लाल दुप्ट्टा डालकर लाल गरारा सांग पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। रोहित की वाइफ ने अपने भाई-बहनों के साथ ही पूरी फैमिली की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।