धार के छात्रावास रिंगनोद में दो छात्रों की मृत्यु मामले में अधीक्षक बनसिंह निलंबित


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

डॉ. शाह ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को घटना के लिये जिम्मेदार शासकीय सेवकों पर सख्त कार्रवाई करने तथा ऐसी घटनाएं दोबारा न हों..!!

भोपाल: धार जिले की सरदारपुर तहसील क्षेत्र के जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास रिंगनोद में बुधवार सुबह दो छात्रावासी बालकों की करंट लगने से मृत्यु हो गई। जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के निर्देश पर दो छात्रावासी बालकों की मृत्यु की दुर्घटना पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर धार प्रियंक मिश्रा ने जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास रिंगनोद के अधीक्षक  बनसिंह कन्नौज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

naidunia_image

मंत्री डॉ. शाह ने दुर्घटना को संज्ञान में लेकर इसकी सूक्ष्मता से जांच कराने एवं एफआईआर कराने के निर्देश दिये हैं। डॉ शाह ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को घटना के लिये जिम्मेदार शासकीय सेवकों पर सख्त कार्रवाई करने तथा ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिये सभी छात्रावासों में सुरक्षा के समुचित प्रबंध करने के निर्देश भी दिये हैं।

आश्रम में पानी की टंकी साफ कर रहे छात्रों की करंट लगने से मौत, धार के रिंगनोद की घटना