दुबई की लग्जरी डिवाइस मेकर कंपनी कैवियार ने आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स को 24 और 18 कैरेट के गोल्ड से डिजाइन किया है। अभी सभी वैरिएंट प्री-बुकिंग के लिए अवेलेबल हैं। 22 सितंबर से यह कस्टमर्स को मिलने लगेंगे।
कंपनी ने इन मॉडल्स के सभी वैरिएंट के केवल 99-99 डिवाइस बनाए हैं। यानी ये लिमिटेड एडिशन है। कैवियार के डिजाइन किए आईफोन की कीमत 6.11 लाख रुपए से 8.05 लाख के बीच है। ये आईफोन अल्ट्रा गोल्ड, अल्ट्रा ब्लैक टाइटन ब्लैक, स्टारी नाइट और डार्क रेड कलर में उपलब्ध हैं।
कंपनी की वेबसाइट पर सभी डिवाइस अवेलेबल हैं। कैवियार कस्टमाइज वैरिएंट बनाने के लिए गोल्ड, क्रिस्टल सहित अन्य लग्जरी आइटम्स यूज करती है। आईफोन के साथ एपल वॉच का कवर भी कंपनी ने डिजाइन किया है। इसके अलावा कुछ अन्य कंपनियों के कस्टमाइज वैरिएंट भी बनाती और बेचती है। टेक कंपनी एपल ने 12 सितंबर को अपने वंडरलस्ट इवेंट में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया था।