'कच्चा चबा जाएंगे, रेस्ट इन पीस कर देंगे'... लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने कॉल पर दी पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

बाहुबली सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है, लॉरेंस बिश्नोई समेत दोनों गिरोहों ने ‘रेस्ट इन पीस' कर देने की धमकी दी है..!!

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बिहार पुलिस में हड़कंप मच गया है। सांसद को जान से मारने की धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग समेत दो गैंगस्टरों के नाम सामने आए हैं। धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने इसकी शिकायत डीजीपी से की है। साथ ही पूर्णिया रेंज के आईजी को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है।

धमकी पर रिएक्शन देते हुए पप्पू यादव ने कहा है, कि 'धमकी से आहत हूं।' मुझे लॉरेंस के नाम पर धमकी दी गई है। मैंने इसकी शिकायत बिहार के डीजीपी और आईजी से की है। मैंने गृह मंत्री अमित शाह से भी अपने विचार साझा किये हैं। मुझे लगातार मिल रही धमकियों से मैं दुखी हूं।' मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। इसलिए सरकार को मेरी सुरक्षा को लेकर गंभीर होने की जरूरत है।'' - राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया।

बताया जा रहा है कि पप्पू यादव को धमकी देने वाला शख्स खुद को लॉरेंस गिरोह का सदस्य होने का दावा करता है। प्पू यादव को मुझे व्हाट्सएप कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई है। यह एक बिजनेस अकाउंट है और इसका नंबर 9399508089 है। धमकी देने वाले शख्स की पहचान अज्जू लॉरेंस के रूप में हुई है। पप्पू यादव ने इसकी पूरी जानकारी बिहार पुलिस के डीजीपी को दी है और सुरक्षा की मांग की है।

पप्पू यादव को झारखंड जेल में बंद अमन गैंगस्टर के करीबी मयंक नाम के शख्स ने भी धमकी दी है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह का एक सदस्य मयंक सिंह मलेशिया में बैठकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। इस शख्स ने 26 अक्टूबर को फेसबुक  पोस्ट शेयर कर पप्पू यादव को धमकी दी थी।

आपको बता दें कि 12 अक्टूबर को मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लोरंग गैंग ने ली थी। इसके बाद पप्पू यादव ने इस गिरोह के खिलाफ कई बयान दिये। पप्प यादव ने कहा था कि 'मैं लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंग को 24 घंटे में खत्म कर दूंगा।' बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

घटना के बाद पप्पू यादव मुंबई भी पहुंचे थे, वहां उन्होंने सलमान खान से फोन पर बात की और बाबा सिद्दीकी के परिवार से मुलाकात की। कहा गया कि बाबा और उनके परिवार को जल्द न्याय मिलना चाहिए। हत्यारों और साजिशकर्ताओं को खत्म किया जाना चाहिए।' कोई भी कानून संविधान से ऊपर नहीं है। इसकी जानकारी पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर भी दी।

पप्पू यादव को मिली धमकी के बाद पूर्णिया पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट पर है। इस मामले में पूर्णिया एसपी ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया, “हमें इसकी जानकारी मिली है। हम इसकी जांच कर रहे हैं। उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई है। आसपास की पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। घटना की जांच की जा रही है।”