WHO ने नयी जानकारी देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस जैसी खतरनाक और भयावक तो नहीं लेकिन उससे मिलती जुलती या फिर उससे ओर विकट समस्या के मुहाने पर खड़े हैं.
WHO- जल्द नही संभले तो एक सदी की मेहनत को बर्बाद कर देगी ये नयी महामारी
WHO ने नयी जानकारी देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस जैसी खतरनाक और भयावक तो नहीं लेकिन उससे मिलती जुलती या फिर उससे ओर विकट समस्या के मुहाने पर खड़े हैं.
WHO ने चेताया है कि अगर हम जल्द नहीं संभले और इसपे ध्यान नहीं दिया तो मेडिकल जगत में की गई एक सदी की मेहनत बर्बाद हो जाएगी. WHO ने बढ़ते एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (Antimicrobial Resistance) को लेकर चिंता जताई है.
एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस वह परिस्थिति है जब आपको किसी चीज़ से संक्रमण या घाव हुआ हो. आपने उसको सही करने की बनी दवा खाई या ली लेकिन उस दवाई का असर कम हो जाए. उस दवाई से आपको तय समय में फायेदा न मिले. इसका सीधा मतलब है कि संक्रमण या घाव के लिए जिम्मेदार जीवाणु उस दवा के प्रति अपनी इम्यूनिटी मजबूत कर लें.
WHO ने कहा कि एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (Antimicrobial Resistance) बढ़ना कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) की तरह ही खतरनाक है. उन्होंने कहा कि इससे एक सदी का चिकित्सकीय विकास खत्म हो सकता है.
WHO के महानिदेशक ने इसे 'हमारे समय के सबसे बड़े स्वास्थ्य खतरों में से एक' बताया है. एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस तब होता है जब बीमारी फैलाने वाले जीवाणु मौजूदा दवाओं के लिए इम्यून हो जाते हैं, जिसमें एंटीबायोटिक, एंटीवायरल या एंटिफंगल इलाज शामिल है, जो मामूली चोटों और आम संक्रमणों को भी एक बड़ी और घातक रूप में बदल सकता है. कोई भी छोटी से बीमारी आपको एक बड़ी बीमारी तक ले जा सकती है.
'एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस भले एक महामारी ना लगे और इसका असर एक दम से न आये लेकिन यह उतना ही खतरनाक है . डब्ल्यूएचओ ने कहा कि एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस् खाद्य सुरक्षा, आर्थिक विकास और रोगों से लड़ने की क्षमता को खतरे में डाल रहा है. यह मेडिकल प्रोग्रेस की एक सदी को खत्म कर देगा. कई संक्रमणों का इलाज नहीं हो सकेगा जो आज आसानी से संभव है.'
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि रेजिस्टेंट के कारण स्वास्थ्य देखभाल की लागत में वृद्धि, अस्पतालों में लोगों की ज्यादा आमद, इलाज में कमी, गंभीर बीमारियां और मौतें हुई हैं.
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि इंदौर
शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में
हुई घटना बेहद दुखद है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मृतकों
को श्रद्धांजलि अर्पित करते
हुए उपचाररत प्रभावितों के
शीघ्र स्वस - 30/12/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि
राजधानी भोपाल में प्रदेश का
सांस्कृतिक और ऐतिहासिक गौरव
शामिल करने के उद्देश्य से
राजधानी के प्रमुख मार्गों पर
द्वारों का निर्माण किया जा रहा
है। यह द्वा - 30/12/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने महान
वैज्ञानिक, पद्म विभूषण डॉ.
विक्रम साराभाई की पुण्यतिथि
पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित
की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने
कहा कि डॉ. साराभाई ने अंतरिक्ष
अनुसंधान के - 30/12/2025
राज्य
शासन ने डॉ. पिंकेश लता रघुवंशी
को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के
सदस्य पद पर नियुक्त करने के
आदेश जारी किए हैं। सामान्य
प्रशासन विभाग द्वारा जारी
आदेश अनुसार विदिशा निवासी डॉ.
रघुवंशी की नि - 30/12/2025
वन
विहार राष्ट्रीय उद्यान में
प्रकृति संरक्षण विषय पर दो
दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण
कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में 13 जिलों के 25
प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं - 30/12/2025
एमपी
पावर मैनेजमेंट कंपनी के
सुरक्षा विभाग और सिविल संभाग
शक्तिभवन के द्वारा विद्युत
कंपनियों के मुख्यालय शक्तिभवन
जबलपुर के विभिन्न ब्लॉक में
अग्निशमन यंत्रों का
प्रशिक्षण देते हुए मॉकड्रि - 30/12/2025
पंचायत
राज मंत्रालय भारत सरकार
दिल्ली के तत्वावधान में भारत
के दस आदिवासी बहुल राज्यों के
विभित्र जनजाति समुदायों को
आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम
में पेसा महोत्सव के रूप में एक
राष्ट्रीय मंच प् - 30/12/2025
मध्यप्रदेश
में आगामी तीन सालों में
जनजातीय वर्ग के
विद्यार्थियों के लिए शिक्षा
सुविधाओं में अभूतपूर्व
विस्तार किया जाएगा। प्रत्येक
जनजातीय विकासखण्ड में
सांदीपनि विद्यालय की स्थापना
की जायेगी - 30/12/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव के हनुवंतिया को
वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में
विकसित करने के विजन अनुसार
पर्यटन विभाग सतत प्रयास कर रहे
है। इसी क्रम मे प्रसिद्ध जल
पर्यटन स्थल हनुवंतिया में जल
महोत - 30/12/2025
पीएमश्री
एयर एम्बुलेंस सेवा मध्य
प्रदेश सरकार की संवेदनशील और
दूरदर्शी स्वास्थ्य नीति का
सशक्त उदाहरण है। गंभीर रूप से
बीमार और आपातकालीन मरीजों को
समय पर उच्च स्तरीय उपचार
उपलब्ध कराया जा रहा - 30/12/2025
अनुसूचित
जाति कल्याण मंत्री श्री नागर
सिंह चौहान ने कहा है कि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के
नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार
अनुसूचित जाति वर्ग के समग्र
कल्याण के लिये शिक्षा , रोजगार ,
अधोसंरचना - 30/12/2025
सूक्ष्म,
लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री
चेतन्य कुमार काश्यप ने कहा कि
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र
मोदी के 2047 में देश को विकसित
भारत बनाने के संकल्प के
दृष्टिगत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन
यादव के ने - 30/12/2025