क्या आप जानते हैं इन हस्तियों के उपनाम ?


स्टोरी हाइलाइट्स

जब कोई व्यक्ति किसी समाज, देश या दुनिया के उत्थान के लिए अपना जीवन लगा देता है तो उस व्यक्ति का मान-सम्मान उस समाज, देश या दुनिया में बढ़ जाता है

क्या आप जानते हैं इन हस्तियों के उपनाम ? जब कोई व्यक्ति किसी समाज, देश या दुनिया के उत्थान के लिए अपना जीवन लगा देता है तो उस व्यक्ति का मान-सम्मान उस समाज, देश या दुनिया में बढ़ जाता है और लोग उस व्यक्ति को विशेष पहचान देना चाहते हैं, इसी क्रम में उस व्यक्ति के किसी गुण या अन्य किसी आधार पर उसे कोई विशेष नाम दे दिया जाता है। फिर वह व्यक्ति उस नाम से लोकप्रिय हो जाता है। जैसे सुभाषचंद्र बोस, मोहनदास करमचन्द गाँधी और खान अब्दुल गफ्फार खां के क्रमशः नेता जी, महात्मा गाँधी और सीमांत गाँधी उपनामों से जाना जाता है। उपनाम        नाम युग पुरुष /राष्ट्रपिता  महात्मा गाँधी बिहारी केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह मिस्टर क्लीन राजीव गाँधी बादशाह खान/सीमांत गाँधी खान अब्दुल गप्फार खान नेताजी सुभाष चन्द्र बोस महामना मदनमोहन मालवीय गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर गुरूजी एम.एस.गोलवलकर जननायक कर्पूरी ठाकुर लोकनायक /जे.पी. जयप्रकाश नारायण पंजाब केसरी लाला लाजपत राय बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक स्वर कोकिला  लता मंगेशकर बिहार विभूति /बड़े साहब  डॉ अनुग्रह नारायण सिंह बाबूजी जगजीवन राम चाचा जवाहरलाल नेहरु निर्मल ह्रदय मदर टेरेसा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल शास्त्रीजी लालबहादुर शास्त्री अन्ना सी.एन.अन्ना दुराई नाईटीगेल आफ इंडिया सरोजिनी नायडू लेडी विद द लैम्प फ्लोरेंस नाईटिंगेल मैंन आफ ब्लड एंड आयरन बिस्मार्क मैंन आफ डेसिटनी नेपोलियन लिटिल मास्टर सुनील मनोहर गावस्कर दीन बंधु चितरंजनदास देशबंधु सी.एफ.एंड्रूज शेरे कश्मीर शेख अब्दुला वयोवर्द्ध पुरुष  दादाभाई नैरोजी देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद भारत का बिस्मार्क सरदार वल्लभभाई पटेल राजाजी चक्रवर्ती राजगोपालाचारी फ्यूहरर  हिटलर होकी का जादूगर ध्यानचंद उडन परी पी.टी.उषा