भोपाल:राज्य के जल संसाधन विभाग की साधिकार समिति ने चार जिलों में एक निकाय एवं अन्य कंपनियों को समीपस्थ जलाशयों से पानी की आवंटन किया है। विभिन्न जल करों का भुगतान कर अनुबंध करने के लिये इन सभी कंपनियों एवं निकाय को एक माह का समय दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, छिन्दवाड़ जिले के अमरवाड़ा अंतर्गत ब्लूबेरी फार्मी हेतु मेसर्स डीजे एग्रोविसन प्रालि दिल्ली को चिमौवा बांध जिसे रीछननाला जलाशय भी कहा जाता है, से 0.06 मिलियन घनमीटर वार्षिक जल आवंटित किया गया है जबकि बालाघाट जिले की तहसील वारासिवनी के ग्राम बासी में स्थापित एथॉनॉल उत्पादन, डीडीजीएस, कम्प्रेस बायोगैस इत्यादि प्लांट के लिये मेसर्स एथॅना नैचुरल बायोफ्यूल प्रालि नई दिल्ली को राजीव सागर बांध की बांयी तट मुख्य नहर से खरीफ एवं रबी सीजन के दौरान जल प्रवाह होने पर 0.3066 मिलियन घनमीटर सालाना जल दिया गया है।
इसके अलावा, मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड को अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचई जिला अनूपपुर में स्थापित 210 मेगावाट की इकाई को वर्ष 2018 में सोन नदी से 22.33 मिलियन घनमीटर वार्षिक जल आवंटित किया गया था परन्तु कंपनी ने इतनी जल आवश्यक्ता होने का कारण देकर जल की मात्रा घटाने का आवेदन किया जिस पर अब उसे 7.68 मिलियन घनमीटर सालाना जल स्वीकृत कर दिया गया है। इधर सिवनी जिले में छपारा नगर परिषद को अमृत 2.0 योजना अंतर्गत पेयजल के लिये संजय सरोवर परियोजना यानि भीमगढ़ बांध की अनुपयोगी क्षमता से 1.56 मिलियन घनमीटर सालाना जल आवंटित किया गया है।