पाठ्यक्रम एवं ब्रांच कोड में समानता लाने के निर्देश


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विश्वविद्यालयों द्वारा प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने के पूर्व, प्रवेश पोर्टल एवं एमपीटास पोर्टल पर अंकित कोर्स एवं ब्रांच कोड की भिन्नता में सुधार कराने की व्यवस्था करें, जिससे पोर्टल पर विद्यार्थियों का त्रुटिरहित डाटा अपलोड हो सके..!!

भोपाल: राज्य के उच्च शिक्षा आयुक्त ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों को निर्देश भेजकर कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में एमपीटास पोर्टल एवं प्रवेश पोर्टल पर विश्वविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों के कोर्स एवं ब्रांच कोड में भिन्नता होने के कारण प्रवेशित विद्यार्थियों का वेबसर्विस के माध्यम से भेजा गया डाटा एमपीटास पोर्टल पर त्रुटिपूर्ण अपलोड हो गया।

जिससे इन विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन में विलम्ब की स्थिति निर्मित हुई। इसलिये शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विश्वविद्यालयों द्वारा प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने के पूर्व, प्रवेश पोर्टल एवं एमपीटास पोर्टल पर अंकित कोर्स एवं ब्रांच कोड की भिन्नता में सुधार कराने की व्यवस्था करें, जिससे पोर्टल पर विद्यार्थियों का त्रुटिरहित डाटा अपलोड हो सके।