Election 2023 Voting Live Update: इस महीने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो गई है. पहले चरण के तहत मंगलवार यानी 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. वहीं, मिजोरम में एक ही चरण में सभी 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच सभी पोलिंग बूथों पर आयोग की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं.

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत 20 सीटों में से 10 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. जबकि, बाकी 10 सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ. छत्तीसगढ़ की 20 सीटों में कई सीटें नक्सल प्रभावित बस्तर डिवीजन में हैं. यहीं वजह हैं कि राज्य की नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर शाम 3 बजे तक ही मतदान होगा, बाकी 10 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी.

मिजोरम में रिकॉर्ड तोड़ मतदान जारी-
चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक मिजोरम में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग दर्ज की गई है. मिजोरम में 11 बजे तक 31.03 फीसदी मतदान हुआ है. यहां लोगों में मतदान को लेकर काफ़ी उत्साह नजर आ रहा है. यहीं वजह हैं कि ये आकड़ा दोपहर 1 बजे तक सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 52.73 फीसदी मतदान तक पहुंच गया.
छत्तीसगढ़ में वोटिंग की रफ़्तार मिजोरम से धीमी-
वहीं, चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक छत्तीसगढ़ में 22.97 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. हालांकि, दोपहर में ये आकड़ा बढ़ते हुए 1 बजे तक 44.55 फीसदी मतदान तक पहुंच गया.
बता दें कि पहले चरण में छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों में से 10 सीट पर वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई और दोपहर 3 बजे तक चलेगी. लेकिन, बाकी 10 सीटों पर मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. वहीं, मिजोरम में वोटिंग 7 बजे शुरू हुई और 4 बजे तक चलेगी.