कूनो एवं गांधीसागर हेतु बनी दस करोड़ की नवीन चीता प्रबंधन योजना


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

वर्तमान में कूनो में चीता बसाये गये हैं तथा इनके प्रबंधन हेतु केंद्र एवं इण्डियन आयल कंपनी से सीएसआर के तहत मिली राशि खत्म हो गई है..!!

भोपाल: राज्य सरकार ने श्योपुर स्थित नेशनल कूनो पार्क एवं मंदसौर स्थित गांधी सागर अभयारण्य के लिये नवीन चीता प्रबंधन योजन स्वीकृत की है तथा इसमें दस करोड़ रुपये की राशि व्यय की जायेगी। इस योजना का अमलीकरण अगले वित्त वर्ष में किया जायेगा। 

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कूनो में चीता बसाये गये हैं तथा इनके प्रबंधन हेतु केंद्र एवं इण्डियन आयल कंपनी से सीएसआर के तहत मिली राशि खत्म हो गई है। गांधी सागर को भी चीतों के दूसरे रहवास हेतु तैयार किया गया है जिसमें जल्द चीतों का ट्रांसलोकेशन किया जायेगा। 

इसलिये अब राज्य सरकार ने वन विभाग के बजट में चीता प्रबंधन नाम से नवीन योजना स्वीकृत की है। इस योजना के तहत, फैंसिंग, घास के मैदान तैयार करने, प्रे बेस बढ़ाने, वन्यप्राणियों के पेयजल आदि व्यवस्थाओं में राशि व्यय की जायेगी।