साल भर पहले पत्नी बन गई आईएएस पर डीई के चलते नहीं पा रहें नौकरशाह


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

दिलचस्प पहलू यह है कि कमलचंद्र नागर से पहले उनकी पत्नी मलिका नागर निगम आईएएस बन चुकी हैं, कमल अब पत्नी से जूनियर हो जाएंगे..!!

भोपाल: राज्य के प्रशासनिक गलियारों में चर्चा है कि जून में राज्य प्रशासनिक सेवा के 16 अधिकारियों की आईएएस के लिए डीपीसी होने जा रही है। इसमें सीनियर होने के बाद भी राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एनपी नामदेव, डॉ. कैलाश बुंदेला, कमलचंद्र नागर और जयेंद्र कुमार विजयवत आईएएस नहीं बन सकेंगे। इसकी वजह इनके खिलाफ चल रही डीई बताई जा रही है। दिलचस्प पहलू यह है कि कमलचंद्र नागर से पहले उनकी पत्नी मलिका नागर निगम आईएएस बन चुकी हैं। कमल अब पत्नी से जूनियर हो जाएगे।

सूत्रों का कहना है कि जून के दूसरे सप्ताह में यूपीएससी में विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक संभावित है। जिसमें इन अफसरों को आईएएस-आईपीएस अवॉर्ड की मंजूरी मिलेगी। वर्ष 2023 और 2024 के 8-8 यानी 16 पदों के लिए डीपीसी होगी। दरअसल, 2023 में जिन आठ पदों के लिए डीपीसी होनी थी, वह यूपीएससी को देर से प्रस्ताव भेजने के कारण नहीं हो पाई थी। जीएडी ने डीपीसी के लिए प्रस्ताव तैयार कर मुख्य सचिव के मंजूरी के लिए भेजा था। 

इसमें एसएएस के पदों के साथ नॉन एसएएस (अन्य सेवा) के पदों का भी प्रस्ताव भेजा गया था। इसको लेकर राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने विरोध जता दिया। तब एसएएस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और विरोध में ज्ञापन सौंपा था। ऐसा 2021-2022 में भी हुआ था। इस साल आईएएस के लिए वरिष्ठता सूची के आधार पर 2006 और 2007 बैच के अफसरों को मौका मिला है। आईपीएस के लिए 1997-98 बैच के अफसरों के नाम शामिल किए गए हैं।

2024 के रिक्त पदों पर इनके नामों पर विचार

राप्रसे से आईएएस के 8 पदों पर प्रमोशन देने के लिए 2007 बैच के जिन अधिकारियों के नामों पर विचार किया जाएगा, उनमें आशीष कुमार पाठक, ईला तिवारी, रोहन सक्सेना, कविता बाटला, सपना अनुराग जैन, मिनिया पांडे, सपना लौवंशी, नीता राठौर, शैलेंद्र सिंह सोलंकी, रानी पासी, रंजना देवड़ा, माधवी नागेंद्र, वर्षा सोलंकी के अलावा 2008 बैच की प्रियंका गोयल और अभिषेक दुबे के नामों पर डीपीसी में विचार किया जाएगा।

2006 बैच के ये अफसर बन सकते हैं आईएएस

सीनियरिटी कम मैरिट आधार पर होने वाली डीपीसी में उप्रसे के 2006 बैच के जिन 8 अधिकारियों के आईएएस बनने की संभावना है, उनमें अनिल डामोर, सविता झानिया, संतोष कुमार टैगोर, जितेंद्र सिंह चौहान, नंदा भलावे, सरिका भूरिया, कमल सोलंकी, निष्हा डामोर, राकेश कुहरे तथा सैली कनास का नाम शामिल ।