भोपाल गैस त्रासदी की "41वीं बरसी" पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

भोपाल में तीन दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे, गैस राहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में "सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन, किया गया है..!!

भोपाल गैस त्रासदी की "41वीं बरसी" पर, "बरकतउल्ला मवन (सेन्ट्रल लायब्रेरी)", भोपाल में तीन दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे, गैस राहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में "सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन, किया गया है।

भोपाल गैस त्रासदी में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी व विभिन्न धर्मगुरूओं द्वारा धर्मग्रन्थों का पाठ किया जावेगा। कार्यक्रम प्रातः 10.30 बजे से 11.12 बजे तक प्रातः आयोजित किया जायेगा।