वेलिंगटन में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर टिम डेविड ने आखिरी तीन गेंदों पर 12 रन बना न्यूजीलैंड के अरमानों पर पानी फेर दिया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 215 रनों का बडा स्कोर बनाया। रचिन रविंद्र ने सर्वाधिक 68 और डेविड काॅन्वे ने 63 रनों की शानदार पारियां खेलीं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने भी ताबड़तोड़ आगाज किया लेकिन न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल में विकेट लेकर एक समय जीत की ओर कदम बढा दिया था। आखिरी तीन गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 12 रनों की दरकार थी।
इस मौके पर टिम डेविड ने टिम साउथी की आखिरी तीन गेंदों पर धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिला दी। डेविड ने ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़ दिया। पांचवी गेंद पर डेविड ने दो रन बनाए. अब ऑस्ट्रेलिया को आखिरी गेंद पर चार रनों की दरकार थी। डेविड ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ मेजबानों के जबड़े से जीत छीन ली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली। वहीं टिम डेविड केवल 10 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने अब सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का अगला मुकाबला शुक्रवार को आकलैंड में खेला जाएगा।