PM Modi in MP: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने प्रदेश को एक बड़ा तोहफ़ा दिया हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सागर के बीना में बीपीसीएल रिफाइनरी में 49 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पेट्रो केमिकल प्लांट की आधारशिला रखीं.
वहीं, सभा स्थल से ही प्रधानमंत्री ने 1800 करोड़ रुपए के इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स का वर्चुअली शिलान्यास भी किया. इस दौरान बीना में रिफाइनरी से करीब 3 KM दूर हड़कलखाती गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ़ की.
सीएम शिवराज ने कहा, आज चारों तरफ मोदी मंत्र गूंज रहा है. G20 की ऐतिहासिक सफलता के बाद मुझे यह कहते हुए गर्व है कि आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में न सिर्फ देश, बल्कि विश्व का कल्याण हो रहा है. बुंदेलखंड की इस धरती पर जो पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स बन रहा है, इससे क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदल जायेगी.
2 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार- सीएम
पेट्रो केमिकल प्लांट के निर्माण को लेकर सीएम शिवराज बोले, इस कॉम्प्लेक्स के निर्माण से अभी 40 हजार लोगों को और इसके बनने के बाद जो अन्य यूनिट आयेगी, उससे 2 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.
मध्यप्रदेश को मिली बड़ी सौगात-
प्रधानमंत्री मोदी के बीना दौरे को लेकर सीएम शिवराज ने कहा, आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी आज सिर्फ बीना को नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश को लगभग 1 लाख 50 हजार 200 करोड़ रुपए के निवेश की सौगात देने आए हैं.
सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना-
चुनावी साल में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज बोले, कांग्रेस ने बुंदेलखंड को हमेशा सूखा रखा, लेकिन मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता है कि हमारी "केन और बेतवा" परियोजना मंजूर हो गई है. अब 20 लाख एकड़ जमीन में सिंचाई होगी, जिससे पूरा बुंदेलखंड बदल जाएगा.
CM ने दिया PM मोदी को MP आने का न्योता-
प्रधानमंत्री मोदी को फिर से मध्यप्रदेश के दौरे पर आने का न्योता देते हुए सीएम शिवराज बोले, आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश में 65 लाख हेक्टेयर जमीन में सिंचाई की व्यवस्था होगी. मैं प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री जी से प्रार्थना करता हूं कि "केन-बेतवा" परियोजना का भूमिपूजन करने भी आप बुंदेलखंड की धरती पर जरूर पधारें.