MP में हफ्ते भर बारिश के आसार, कई राज्यों में मौसम ने ली करवट  


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

गौरतलब है कि कल भोपाल 8 साल बाद दशहरा पर तरबतर हुआ, भोपाल समेत अधिकांश जिलों में जोरदार बारिश दर्ज हुई है..!

मध्यप्रदेश समेत देश के कई राज्यों के मौसम में अचानक बदलाव आ गया है। उत्तर भारत में करीब एक हफ्ते के शुष्क मौसम के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। आज कई राज्यों में बारिश का येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट है। उप्र में भारी बारिश का अलर्ट है।

गौरतलब है कि कल भोपाल 8 साल बाद दशहरा पर तरबतर हुआ। भोपाल समेत अधिकांश जिलों में जोरदार बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में तेज बारिश होने के आसार हैं। 20 अक्टूबर के बाद भी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल और ग्वालियर समेत कई जिलों में बादल जमीन के करीब 600 मीटर से लेकर 1000 मीटर तक पास आ गए थे। बारिश के थमने के बाद भी सूरज बादलों के पीछे ही छिपा रहा। नया सिस्टम लगातार 2 हफ्ते तक बारिश करवा सकता है।