भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा नेशनल एवं स्टेट गेम्स में पदक जीतने पर अब नकद पुरुस्कार दिया जायेगा। इस संबंध में डीजीपी ने सभी पुलिस इकाईयों को परिपत्र जारी किया है।
एकल प्रतियोगिता/समूह प्रतियोगिता में नेशनल स्तर पर स्वर्ण पदक लाने पर 10 हजार रुपये, रजत पदक लाने पर 8 हजार रुपये एवं कांस्य पदक लाने पर 6 हजार रुपये एवं स्टेट स्तर पर स्वर्ण पदक लाने पर 5 हजार रुपये, रजत पदक लाने पर 4 हजार रुरुपये और कांस्य पदक लाने पर 3 हजार रुपये पारितोषिक के रुप में पुलिस मुख्यालय द्वारा दिया जायेगा।
यह पुरुस्कार पुलिस कर्मी के 25 वर्ष या इससे कम आयु के आश्रित पुत्र/पुत्री को दिया जायेगा। नेशनल एवं स्टेट गेम्स भारत सरकार एवं राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त विभिन्न खेल संघों द्वारा आयोजित होनी चाहिये।
एक साल से अधिक पुराने प्रकरणों पर पुरुस्कार देने हेतु विचार नहीं किया जायेगा। सभी पुलिस इकाईयां एक कैलेण्डर वर्ष में 2 बार यानि 30 जून एवं 31 दिसम्बर की स्थिति में अपनी अनुशंसा सहित प्रकरण उच्च स्तर पर भेजेंगे।
पुलिस इकाई स्तर पर ही आयोजित समारोह में यह नकद पुरुस्कार चैक के जरिये खिलाडिय़ों को प्रदान किये जायेंगे। क्रिकेट खेल एवं उसके बोर्ड को इसमें शामिल नहीं किया गया है।