Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. जंगल के अंदर दोनों तरफ से फायरिंग हुई है. मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है.
आतंकी के छिपे होने की मिली थी सूचना-
राजौरी सेक्टर के दस्सल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया. इससे पहले कल सांबा सेक्टर में सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था. पुलिस ने दस्सल से आगे आम जनता और वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है. जंगल के अंदर तलाशी अभियान जारी है. आशंका जताई जा रही है कि एक से दो आतंकी जंगल में छिपे हुए हैं. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों के और भी जवान मौके पर पहुंच गए हैं.
पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी-
श्रीनगर में G-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद नियंत्रण रेखा से लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा तक पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी हैं. अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को कल आधी रात को जम्मू के सांबा सेक्टर में बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया.
उधर, पाकिस्तानी रेंजर ने बीएसएफ के अधिकारियों से संपर्क कर घुसपैठिए के शव को लेने से इनकार कर दिया. जम्मू संभाग में सीमा पर सुरक्षाबलों ने 15 दिनों में दूसरे पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है. इससे पहले सेना ने पुंछ जिले के मेंढर में नियंत्रण रेखा पर कार्रवाई की थी. उसके पास से IED और नशीला पदार्थ बरामद किया गया था.