पाकिस्तान का समर्थन करने के बाद तुर्की और अजरबैजान को देशभर में कड़ा विरोध झेलना पड़ रहा है। वहीं, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी बहिष्कार किया गया है। शहर में हर साल आयोजित होने वाले उद्भव अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव से तुर्की-अजरबैजान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
कार्यक्रम के आयोजक डॉ. केशव पांडे का कहना है कि भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान तुर्की-अजरबैजान पाकिस्तान का समर्थन करते दिखे। इसी के चलते बहिष्कार किया गया है। हर साल दोनों जगहों से डांस ग्रुप आते हैं।
इससे उन्हें बड़ा मंच मिलता था। लेकिन अब फैसला लिया गया है कि वे इस साल अक्टूबर में होने वाले उद्भव अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में हिस्सा नहीं लेंगे।
साथ ही, उनकी टीमें दोनों देशों में हिस्सा लेने नहीं जाएंगी। आपको बता दें कि यह डांस फेस्टिवल सांस्कृतिक विरासत के आदान-प्रदान और समझ का बड़ा मंच है। यही वजह है कि हर साल आयोजित होने वाले इस नृत्य महोत्सव में दुनिया के दो दर्जन से अधिक देशों की टीमें हिस्सा लेती हैं। कार्निवल से शुरू होने वाला यह नृत्य महोत्सव 5 दिनों तक चलता है।