मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन लगाने का काम शुरू, पहला टीका सफ़ाईकर्मी को लगाया गया...


स्टोरी हाइलाइट्स

The work of applying vaccination for Corona started in the country as well as in Madhya Pradesh from Saturday morning itself.

मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन लगाने का काम शुरू, पहला टीका सफ़ाईकर्मी को लगाया गया. देश के साथ ही मध्यप्रदेश में भी शनिवार सुबह से ही कोरोना के लिए वैक्सीनेशन लगाने का काम शुरू हो गया. सबसे पहले जबलपुर में सफ़ाईकर्मी बैसाखी पंग्रह कों पहला टीका लगाया गया. उसके बाद भोपाल के संजय यादव और इंदौर में आशा पवार को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया. पहले ही दिन पूरे प्रदेश में 150 सेंटर्स बनाये गए और सभी सेंटर्स पर 100 फ्रंट लाइन वारियर्स को टीका लगाने का टारगेट बनाया गया.  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी सभी का हौंसला बढ़ाने के लिए भोपाल कोरोना वैक्सीन सेंटर्स पर पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने सभी से कहा आपको जिस घड़ी का इंतजार था वह घड़ी आज आ गई. आज पूरे गर्व के साथ कहता हूं कि मोदी जैसा कोई नहीं, मोदी है तो मुमकिन है. पहले सीएम क्यों नहीं टीका लगवा रहे है, इस तरह के सवालों का भी शिवराज ने जवाब दिया और कहा कि कोराना वैक्सीन का जो तय चरण है, उसका पालन करना होगा, जैसे ही मेरा नंबर आएगा मैं भी टीका लगवाऊंगा. इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मोजूद रहें और उन्होंने सभी टीका लगवाने वालों से बात की और सभी का हौंसला बढ़ाया. इस अवसर पर इंदौर में भी मंत्री तुलसी सिलावट ने टीका लगवाने वालों का हौंसला बढ़ाया. साथ ही जबलपुर में भी वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत से पहले टीका लगवाने वालों का हौंसला बढ़ाया के लिए बैंड का भी इंतजाम किया गया.       टीका लगाने के बाद जब भोपाल में संजय यादव से बात कि गई तो उन्होंने कहा मैं कोरोना का टीका लगवाकर बहुत  खुश हूं और आगे भी मै लोगों की सेवा करता रहूंगा. साथ ही जब इंदौर कि सफाई कर्मचारी आशा पवार से टीका लगवाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा मुझे कोई घबराहट नहीं है बल्कि खुश है क्योंकि इंदौर के ही फ्रंट लाइन वॉरियर्स ने टीका लगने से सबसे पहला नाम मेरा ही है और मै सभी से कहना चाहूंगी कि इस बीमारी से बचने के लिए सभी को यह टीका लगवाना ही है. जबलपुर मै बैसाखी ने कहा मैं लगातार लोगों की मदद करता रहूंगा और मैं चाहूंगा कि आप सभी लोग भी टीका अवश्य लगवाए. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बताया कि कई लोग उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि मंत्री और अधिकारी ही सबसे पहले टीका लगवाएंगे. मैं सभी को बताना चाहता हूं कि जो नियम तय किए गए है उन्ही के हिसाव से पहले फेज में सिर्फ फ्रंट लाइन वर्कर्स और जो व्यक्ति सबसे ज्यादा सिरियस है उन्हें ही सबसे पहले लगाया जाएगा और उसके बाद सभी आम नागरिक को सबसे अंत में लगाई जाएगी और उन्ही के साथ ही सभी नेताओं को भी लगाई जाएगी.